एक पृथ्वी पर रहने से एक दूसरे को आत्मविश्वास व शक्ति देनी चाहिए

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2020 खत्म होने जा रहा है, लेकिन महामारी अभी तक विश्व में फैल रही है। बीते एक वर्ष में हालांकि चीनी जनता भय, चिंता और दर्द से पीड़ित रही, लेकिन उनका दिल आभार से भरा हुआ है। साथ ही, वे अच्छी तरह आपसी सहायता और सहयोग के महत्व को महसूस करती हैं।

चीन में महामारी की सबसे गंभीर स्थिति में चीन के पड़ोसी देश जापान ने बड़े खेप वाली सहायता दी। कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने पेइचिंग में आकर चीनी जनता का समर्थन जताया। पाक सिनेट ने एकमत होकर चीन को महामारी के मुकाबले में समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। यहां तक कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान देश में सभी चिकित्सा सामान के भंडारण का प्रयोग करके चीन को मदद देना चाहता है। ईरान की अखबार तेहरान टाइम्स ने लेख में कहा कि महामारी के सामने हम सभी चीनी जनता हैं।


उसी समय उक्त सभी कार्रवाइयों ने चीनी जनता को महामारी के मुकाबले में आत्मविश्वास व साहस दिया है। वर्ष 2020 के अंतिम महीने में सहयोग व आपसी सहायता देने के ²श्य फिर एक बार दिखाई दिये।

10 दिसंबर की रात को चीन के कोविड-19 टीके मिस्र के काहिरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में भेजे गये जिससे मिस्र अफ्ऱीका में सबसे पहला कोविड-19 टीका प्राप्तकर्ता देश बन गया। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई पार्क के बाहर स्थानीय जनता ने सुबह सात बजे से लाइन में खड़े होकर चीन से आए कोविड-19 टीके लगवाने का इंतजार किया। दुबई में रहने वाले एक विदेशी इंजीनियर ने कहा कि चीन का टीका काले बादलों में उम्मीद की रोशनी जैसा है।

केवल एक दूसरे को आत्मविश्वास व शक्ति देने से हम सबसे बलवान दुश्मन को हरा सकेंगे। महामारी के पंजे से धीरे धीरे मुक्त हो गये चीन ने इस वर्ष 150 से अधिक देशों और नौ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को महामारी की रोकथाम में सहायता दी। साथ ही, 34 देशों के लिये 36 चिकित्सा विशेषज्ञ दलों को भी भेजा गया। अभी तक चीन ने विभिन्न देशों को 2 खरब मास्क, 2 अरब रक्षात्मक कपड़े, और 80 करोड़ न्यूक्लिक एसिड डिटेक्शन किट प्रदान किये हैं।


(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)