एक्स1 रेसिंग लीग : इस सप्ताह इतिहास लिखे जाने का गवाह बनेगा भारतीय मोटरस्पोर्ट्स

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| दिल्ली-एनसीआर के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर इस सप्ताह शनिवार को नया इतिहास लिखा जाएगा क्योंकि इस दिन दुनिया की पहली फ्रेंचाइजी बेस्ड मोटरस्पोर्ट्स लीग का आगाज होगा और भारतीय मोटरस्पोर्ट्स जगत इस महान पल का साक्षी बनेगा। अरमान इब्राहीम और आदित्य पटेल जैसे नामी रेसरों द्वारा शुरू की गई दुनिया की पहली फ्रेंजाइजी बेस्ड मोटरस्पोर्ट्स प्रतियोगिता में छह टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। इस लीग के पहले संस्करण में 30 घरेलू और इंटरनेशनल रेसर्स हिस्सा लेंगे।

एक्स1 रेसिंग लीग दो चरणों में होगी। पहला चरण 30 नवम्बर से एक दिसम्बर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होगा जबकि दूसरा चरण सात से आठ दिसम्बर को चेन्नई के मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर होगा।


इब्राहीम ने कहा, “एक्स1 रेसिंग, मोटरस्पोर्ट्स को करीब से महसूस करने के लिए भारतीयों के लिए एक शानदार प्लेटफार्म होगा। हम चाहते हैं कि भारत के युवा चालकों को एक्स1 रेसिंग के माध्यम से मोटरस्पोर्ट्स में प्रवेश मिले। इस लीग को करने का मुख्य लक्ष्य युवा भारतीयों को मोटरस्पोर्ट्स को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है।”

मथायस लाउदा एडी रेसिंग दिल्ली टीम में शामिल हैं। मथायस ने एक्स1 रेसिंग का भारत पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया।

मथायस ने कहा, “मुझे लगता है कि मोटरस्पोर्ट्स के लिए फ्रेंचाइजी बेस्ड फॉर्मेट काफी उपयुक्त है। यह सभी खेलों में काफी सफल है। आशा है कि एक्स1 रेसिंग लीग वक्त के साथ बलवान होती जाएगी। यह एक नया फॉर्मेट है, जहां इंटरनेशनल और डोमेस्टिक चालक एक साथ हिस्सा लेंगे और इस प्रतियोगिता को रोचक बनाएंगे।”


रेस में दिल्ली टीम से हिस्सा ले रहे गौरव गिल ने कहा कि यह लीग खास है क्योंकि इसमें हिस्सा ले रहे रेसर्स अलग-अलग बैकग्राउंड से आए हैं।

गौरव ने कहा, “एक्स1 रेसिंग कई लिहाज से खास है। इसमें हिस्सा ले रहे चालक अलग-अलग तरह के मोटरस्पोर्ट्स से आए हैं। इसमें फामूर्ला रेसिंग ग्राउंड, जीटी बैकग्राउंड या फिर स्पोर्ट्स कार रेसिंग बैकग्राउंड से चालक आए हैं। यह देखना काफी रोचक होगा कि ये सभी चालक एक दूसरे के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।”

डीजी रेसेज के एलेक्स यूंग इस टीम बेस्ड मोटरस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं।

यूंग ने कहा, “मोटरस्पोर्ट्स में हमें एक टीम के तौर पर शायद ही कभी प्रतिस्पर्धा का मौका मिलता है। ऐसे में मैं इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि एक्स1 रेसिंग लीग एक शानदार सोच है। हमने देखा है कि क्रिकेट के लिए किस तरह फ्रेंचाइजी बेस्ड टूर्नामेंट सफल रहे हैं। अब हमें देखना है कि यह भारत में मोटरस्पोर्ट्स के लिए कितना कारगर साबित होता है।”

एक्स1 रेसिंग लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी और इसे जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स का साथ मिला है। हर टीम में दो कारें और चार चालक होंगे। हर टीम में एक इंटरनेशनल पुरुष चालक, एक इंटरनेश्नल महिला चालक, एक भारतीय इंटरनेशनल और एक डोमेस्टिक रेसर होगा। हर टीम के लिए एक घरेलू रेसर अनिवार्य रूप से रेस में हिस्सा लेगा।

हर दिन की शुरुआत प्रैक्टिस सेशन से होगी। इसके बाद क्वालीफाइंग सेशन होगा और फिर तीन बैक-टू-बैक रेस होंगी। हर राउंड में छह अलग-अलग रेस होंगी और हर रेस 30 मिनट तक चलेगी। हर रेस में हर दिन तीन यूनीक टाइम बेस्ड रेस फॉर्मेट होंगे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)