एक्सिस बैंक का मुनाफा 1,505 करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एक्सिस बैंक ने 1,505 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,189 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

 समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय में 21 फीसदी की तेजी आई, जोकि 5,706 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 4,730 करोड़ रुपये थी।


इसके अलावा बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 3,012 करोड़ रुपये स्लीपेज रहा, जोकि एक तिमाही पहले 3,746 करोड़ रुपये थी और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16,536 करोड़ रुपये थी।

समूचे वित्त वर्ष 2018-19 में बैक का मुनाफा बढ़कर 4,677 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 276 करोड़ रुपये था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)