‘एम. एस. धोनी..’ के लेखक दिलीप झा दो नए बायोपिक पर कर रहे हैं काम

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के लेखक दिलीप झा टेलीविजन कार्यक्रमों के अलावा दो नए बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं।

  झा ने आईएएनएस को बताया, “मैं इस साल दो फिल्में कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि इनमें से एक की घोषणा मार्च में की जाएगी। इसमें लेखक के साथ-साथ मैं सह-निर्माता भी हूं। दोनों ही फिल्में बायोपिक हैं। इसे इस तरह से योजनाबद्ध नहीं किया गया कि सिर्फ बायोपिक ही बनाई जाएगी, लेकिन इन दोनों परियोजनाओं की स्क्रिप्टिंग तेजी से हो गई।”


इन फिल्मों में किन हस्तियों के बारे में दिखाई जाएगी इसका खुलासा किए बगैर उन्होंने कहा, “ये आज के लोग हैं। सामाजिक रूप से इनका योगदान अहम रहा है। इनमें से कोई भी स्पोर्ट्स बायोपिक नहीं है। ये सामाजिक परिवर्तन की महान प्रेरक कहानियां हैं।”

टेलीविजन धारावाहिकों ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘ये प्यार नहीं तो क्या है’ के लेखक का कहना है कि वह बायोपिक के प्रति स्वाभाविक तौर पर आकृष्ट हो जाते हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)