एमवी एक्ट के बारे में फर्जी सूचनाएं फैलाने पर मीडिया को फटकार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को नए मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के बारे में झूठी सूचनाएं फैलाने के लिए मीडिया को फटकार लगाई।

  अपने ट्वीट में गडकरी ने एक समाचार चैनल के पोस्ट को साझा किया और कैप्शन में लिखा, “मुझे माफ कीजिए, आज एक बार फिर मीडिया के हमारे कुछ दोस्तों ने सड़क सुरक्षा कानून जैसे गंभीर विषय का मजाक उड़ाया।”


उन्होंने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि लोगों की जिंदगी से जुड़े इस तरह की गंभीर मामले पर लोगों के बीच फर्जी सूचनाएं न फैलाएं।”

एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल ने अपनी वेबसाइट पर एक स्टोरी प्रकाशित की थी, जिसका शीर्षक था, ‘नया मोटर वाहन अधिनियम : आपको आधे बाजू के कपड़े पहनने के लिए जुर्माना देना पड़ सकता है।’

एक ट्विटर प्रयोगकर्ता ने गडकरी के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “इस बेवकूफी के लिए मीडिया को क्यों नहीं चेतावनी दी जाती है। क्या लोकतंत्र की कोई सीमा नहीं है?”


एक और प्रयोगकर्ता ने कहा, “कॉम ऑन इंडिया, 1 वर्ष बाद आप यूरोप और अमेरिका के जैसे यहां के यातायात अनुशासन पर गर्व करोगे। कृपया यातायात नियमों का पालन करें।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)