एयरो इंडिया : एयर शो में विमानों की शानदार कलाबाजी

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेंगलुरू, 20 फरवरी (आईएएनएस)| बेंगलुरू में येलहांका बेस पर बुधवार को द्विवार्षिक एरो इंडिया 2019 एयर शो के 12वें संस्करण की शुरुआत हुई, जहां भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सैन्य और नागरिक विमानों ने शानदार कलाबाजी दिखाई।

 रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच दिवसीय एयरस्पेस और डिफेंस एक्स्पो का उद्धाटन किया जहां आमंत्रित पांच हजार मेहमानों ने लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और नागरिक विमानों की शानदार कलाबाजी का अनुभव लिया।


फ्रांसीसी डसॉल्ट एविएशन का मल्टी-रोल मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट राफेल इस शो का विजेता रहा जिसने अपने साहसिक हवाई करतबों से आगंतुकों का दिल जीत लिया।

इस दौरान आईएएफ के फाइटर जेट विमानों ने सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी के सम्मान में बुधवार को यहां एयरो इंडिया 2019 के उद्घाटन पर ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन में उड़ान भरी।

इस दौरान एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) श्रेणी में वायु सेना की सारंग एयरोबेटिक टीम ने साफ आसमान में जबरदस्त करतब दिखाते हुए उड़ान भरी।


सरकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(एचएएल), एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर(एएलएच), लाइट कांबेट हेलीकॉप्टर(एलसीएच) और लाइट यूटीलिटी हेलीकॉप्टर(एलयूएच) भी प्रदर्शनी में शामिल हुए।

आईएएफ ने मंगलवार को अपने सूर्य किरण जेटों में से दो को खोने के बाद इसे शो के दौरान नहीं उड़ाने का फैसला लिया था, इसलिए आगंतुक इसके हैरतअंगेज कलाबजी का लुत्फ नहीं उठा सके।

आईएएफ के एक पायलट ने आईएएनएस से कहा, “दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और यह द्विवार्षिक समारोह के दौरान संभवत: पहली बार हुआ था। हमने निर्णय लिया कि समारोह अवश्य होना चाहिए, क्योंकि ऐसी घटनाएं योद्धाओं के जीवन का हिस्सा होती है।”

कुल मिलाकर 61 विमान इस एयर शो में भाग ले रहे हैं, जिसमें से 31 करतब दिखांएगे और बाकी 30 विमानों की एयरबेस पर प्रदर्शनी लगाई गई है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)