फैन पर हमले मामले में पुलिस ने नेमार से की पूछताछ

  • Follow Newsd Hindi On  

 पेरिस, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| फ्रेंच लीग चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार खिलाड़ी नेमार के ऊपर लगे फैन पर कथित हमले के मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

 ब्राजील फुटबाल टीम के स्टार खिलाड़ी नेमार ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।


इस साल 27 अप्रैल को फ्रेंच कप के फाइनल में मिली हार के बाद नेमार कुछ समय के लिए रुक गए थे और उन्होंने एक फैन के चेहरे पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। इस फैन ने कथित तौर पर नेमार की बेइज्जती की थी। यह सारा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था।

इसके बाद अगस्त के आखिर में नेल्सन नामक फैन ने पुलिस अधिकारियों के समय अपना बयान दर्ज कराया था। इसके बाद नेमार पर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)