Father’s Day 2019: 16 जून को मनाया जाएगा ‘फादर्स डे’, जानें इसका इतिहास और महत्व

  • Follow Newsd Hindi On  
Father’s Day 2019: 16 जून को मनाया जाएगा 'फादर्स डे', जानें इसका इतिहास और महत्व

सभी के जीवन में उनके माता- पिता का महत्व सबसे ज्यादा होता है। वैसे तो जिंदगी का हर एक दिन उन्हें समर्पित होता है, लेकिन हर साल एक दिन उनके लिए खास मनाया जाता है। इसलिए ही ‘मदर्स डे’ और ‘फादर्स डे’ मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मां को समर्पित दिन ‘मदर्स डे’ मनाया गया। अब 16 जून को ‘फादर्स डे’ मनाया जाएगा, जो कि दुनिया के सभी पिताओं को समर्पित होता है।

बच्चे के जीवन में उसके पिता का योगदान ऐसा होता है, जिसका कभी भी पर्याप्त रूप से धन्यवाद नहीं दिया जा सकता। लेकिन फिर भी, यह एक दिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए होता है। सभी के लिए उनके पिता दुनिया के सबसे अच्छे पिता होते हैं। उनके लिए बचपन से बड़े होने तक सभी कुछ करते हैं ‘फादर्स डे’ मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में पिता के योगदान को सराहना और सम्मानित करना है। यह दिन पितृत्व और पिता के प्रयासों का सम्मान करता है।


कब है फादर्स डे?

इस वर्ष ‘फादर्स डे’ 16 जून को मनाया जाएगा। यह दिन दुनिया के सभी उन पिताओं को समर्पित होगा। किसी के जीवन में भी उसके पिता के योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह दिन उसी योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद कहने का एक तरीका है।

फादर्स डे का इतिहास और महत्व

‘फादर्स डे’ मनाने के पीछे कई सिद्धांत हैं लेकिन कहा जाता है कि यह पहली बार 19 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया था।

सोनेरा डोड जब छोटी थीं, तभी उनकी मां का देहांत हो गया था। उनके पिता विलियम स्मार्ट ने सोनेरो को कभी मां की कमी नहीं महसूस होने दी और उन्हें मां का भी प्यार दिया। 1909 में सेंट्रल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में मदर्स डे के बारे में एक उपदेश सुनने के बाद, सोनेरा के दिल में बात आई कि, जब मदर्स डे मनाया जाता है तो फादर्स डे क्यों मना सकते? सोनेरा ने पादरी से कहा कि पिता को एक समान अवकाश देना चाहिए, जिससे उन्हें सम्मान मिले। हालांकि उसने शुरू में इसे मनाने के लिए 5 जून की तारिख चुनी, क्योंकि उस दिन उसके पिता का जन्मदिन होता था। लेकिन पादरी के पास अपने उपदेश तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था, और उत्सव जून के तीसरे रविवार को स्थगित कर दिया गया था।


इस ‘फादर्स डे’ आप भी अपने पिता के योगदानों का सम्मान करें और उन्हें स्पेशल महसूस करवाएं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)