Delhi: फेसबुक दोस्त ने किशोरी का किया अपहरण, गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Punjab: ड्रोन से हथियार तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार

फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद 18 वर्षीय युवक ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

लड़की को बदरपुर बॉर्डर पर ट्रेस कर बचाया गया, जहां आरोपी शोएब खान ने उसे 1 महीने के भीतर कम से कम चार राज्यों में घुमाने के बाद एक ऑटोरिक्शा में छोड़ भाग निकला।


लड़की के परिजनों ने अक्टूबर में रजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद छानबीन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी।

पुलिस के मुताबिक, शोएब खान ने पीड़िता को उसके साथ शादी करने के लिए मजबूर करना शुरू कर दिया। शोएब 22 अक्टूबर को दिल्ली आया और लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर ले गया और बाद में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ चला गया।

फिर वह उसे वापस दिल्ली लाकर ऑटोरिक्शा में छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे बचाया।


डीसीपी वेस्ट दिल्ली के दीपक पुरोहित ने कहा, आरोपी राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)