फिल्म महोत्सव में गोवा के बीच पर दिखाई जाएगी फिल्में

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 5 नवंबर (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(आईएफएफआई) के आगामी 50वें संस्करण में गोवा की राजधानी के पास स्थित मशहूर मीरामार बीच में एक बड़े पर्दे पर फिल्में दिखाई जाएंगी। इसकी शुरुआत नवंबर अंत में होगी। महोत्सव में फिल्म के शौकीन लोग बीच पर बैठकर अपनी पसंदीदा फिल्मों का आनंद ले सकेंगे।

आईएफएफआई की संचालन समिति में भाग लेने के लिए सावंत सोमवार को दिल्ली में थे, उन्होंने यह भी कहा कि 20 नवंबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गोवा की सात स्थानीय फिल्में भी दिखाई जाएगी।


दिल्ली में इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की।

सावंत ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “आईएफएफआई के इस 50वें संस्करण में, आईनॉक्स पोरवोरिम (मल्टीप्लेक्स) में अतिरिक्त तीन स्क्रीन्स पर पहले संस्करण की अपेक्षा और अधिक संख्या में फिल्में दिखाई जा रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “आगे, मीरामार बीच पर एक ओपन-एयर स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे उत्सव की कुल क्षमता लगभग 1600 सीटों तक बढ़ाई जाएगी।”


सावंत ने यह भी कहा, “इस नौ दिवसीय फिल्म महोत्सव में गोवा की एक विशेष श्रेणी के अन्तर्गत यहां की सात स्थानीय फिल्में भी दिखाई जाएगी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)