Dean Jones passes away: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन, साल 1986 में भारत के खिलाफ खेली थी 210 रन की पारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Former Australian Cricket Legend Dean Jones Dies In Mumbai

Dean Jones passes away: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। जोन्स मौजूदा IPL 2020 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे और मुंबई के एक सेवन स्टार होटल में बायो सिक्योर माहौल में ठहरे हुए थे। जोन्स की उम्र 59 साल की थी।

डीन जोन्स एक मंझे हुए क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन क्रिकेट एक्सपर्ट भी थे। उन्हें दुनिया भर की क्रिकेट लीग में कमेंट्री करने का अनुभव था। जोन्स को भारतीय मीडिया में प्रोफेसर डीनो के नाम से जाना जाता था। उन्होंने दुनिया के कई लीग्स में कमेंट्री की है। बता दें कि डीन जोन्स कल रात आईपीएल मैच में कमेंट्री कर रहे थे।



मेलबर्न में जन्में जोन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कुल 52 टेस्ट खेले थे जहां उन्होंने 3631 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 46.55 का था। वहीं उनका बेस्ट स्कोर 216 था. जोन्स के नाम कुल 11 शतक थे और वो एलेन बॉर्डर की टीम का एक अहम हिस्सा थे।

जोन्स ने अपने वनडे करिअर में कुल 164 वनडे मैच खेल थे तो वहीं उनके नाम कुल 6068 रन थे। इस दौरान उन्होंने कुल 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाया था. जोन्स पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थे जिन्हें लिमिटेड ओवर खेल के लिए चुना गया था और उसमें वो काफी सफल भी रहे थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)