छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  

छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह को मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार रात 11 बजे रमन सिंह ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम लाया गया और मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्‍टर राजेश पुरी उनका इलाज कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी नेता रमन सिंह पिछले दो दिनों से दिल्‍ली में ही थे। यहां उन्‍होंने 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। देर रात उन्हें सीने में दर्द व बेचैनी होने लगी। तबियत बिगड़ती देख परिवार के लोग उन्हें मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें भर्ती करने की सलाह दी।


रमन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने फोन करके उनका हालचाल जाना। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)