मध्य प्रदेश : अब चार पहिया वाहन खरीदना पड़ेगा महंगा, ज्यादा देना होगा टैक्स

  • Follow Newsd Hindi On  

अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और इस वक्त गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर जानकर आपको थोड़ी निराशा जरूर होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब नई गाड़ियां खरीदने के लिए मध्यप्रदेश के लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी होगी क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए गाड़ी खरीदने के समय उसके रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर फीस और रोड टैक्स पर 7 फीसदी तक टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे 10 से 20 लाख की कारों की कीमत पर 54 हजार तक ज्यादा टैक्स देना होगा।

ज्यादा देना होगा टैक्स


खबरों के अनुसार विधानसभा में मध्यप्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पारित किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि अब टू व्हीलर से लेकर हैवी व्हीकल तक खरीदने वाले उपभोक्ता को अलग-अलग श्रेणी में पहले की तुलना में ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। वहीं इस संशोधन में यह भी तय किया गया कि बैटरी से चलने वाले वाहनों पर 4 प्रतिशत तक का टैक्स लगेगा।

गौरतलब है कि टैक्स बढ़ाने से अब गाड़ियों की कीमतों में अच्छी खासी बढ़त दिखाई देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि उपभोक्ता को नई कारें जो कि 10 लाख से 20 लाख के बीच में होंगी पर उनपर लगभग 54 हजार रु. तक ज्यादा टैक्स देना होगा। इससे पहले उपभोक्ता को 10 लाख की कम कीमत की गाड़ी पर 5 से 6 प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)