फ्रेंच ओपन : शरण बाहर, बोपन्ना तीसरे दौर में (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पेरिस, 31 मई (आईएएनएस)| भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शुक्रवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं जबकि दिविज शरण पुरुष यगल वर्ग के दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं।

बोपन्ना ने अपने रोमानिया के जोड़ीदार मारिउस सोपिल के साथ तीसरे दौर में कदम रखा। दिविज इस वर्ग में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनेर के साथ उतरे थे लेकिन दूसरे दौर से आगे नहीं जा पाए।


बोपन्ना और सोपिल की जोड़ी ने फ्रांस की जोड़ी बेंजामिन बोंजी और एंटोइने होआंग की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी।

दिविज और मार्सेलो की इस जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोनटिनेन और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी ने मात दी। हेनरी और जॉन की जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे में 6-3, 6-4 से अपने नाम किया।

दिविज मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)