गांगुली 17 मार्च को जगमोहन डालमिया व्याख्यान देंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 5 फरवरी (आईएएनएस)| बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 17 मार्च को जगमोहन डालमिया वार्षिक कार्यक्रम के तीसरे संस्करण में अपना व्याख्यान देंगे। यह संबोधन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच की संध्या पर होगा।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “सौरव गांगुली ने जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर देने के लिए अपनी सहमति दे दी है जो तीसरे वनडे से पहले होगा। वह ऐसा करने वाले बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष होंगे।”


इसके दूसरे संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रैम स्मिथ ने साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 मैच से पहले यह लेक्चर दिया था।

यह कॉनक्लेव बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की याद में होता है। इसके पहले संस्करण में भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने व्याख्यान दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)