गौतमबुद्धनगर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 236 मामले हो चुके हैं।

डिस्ट्रिक्ट सर्विर्लेन्स अधिकारी सुनील दोहरे ने कहा, “167 रिपोर्टों की जांच की गई थी जिसमें 161 रिपोर्ट नेगेटिव आई और जिले में बुधवार को 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित नए मरीजों में सेक्टर 66 निवासी एक युवक और नोएडा के ही सेक्टर 76 में रहने वाली 30 वर्षीय एक युवती शामिल है।”


इनके अलावा ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में रहने वाली एक 30 वर्षीय युवती, नोएडा सेक्टर 5 में रहने वाले 51 वर्षीय एक पुरुष, सेक्टर 12 में 24 और 22 वर्षीय दो युवक कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले हैं।

गौतमबुद्धनगर में बुधवार को 2 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। दोनों ही व्यक्ति उपचार के बाद कोरोना जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 236 कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 143 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं इस बीमारी से अब तक यहां तीन लोगों मौतें हो चुकी है। जिले मेंअब 90 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)