VIDEO: मध्य प्रदेश के सागर में जैन मुनि के स्वागत में सड़कों पर उमड़ा सैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

  • Follow Newsd Hindi On  
VIDEO: मध्य प्रदेश के सागर में जैन मुनि के स्वागत में सड़कों पर उमड़ा सैलाब, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं। यहां जैन संत प्रमाण सागर के स्वागत के लिए सड़कों पर जनसैलाब उमड़ आया। मंगलवार को जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और अन्य मुनि विहार करते हुए पहुंचे थे। उनके दर्शनों के लिए बंडा के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रशासन की लापरवाही की वजह से लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन हुआ है।

इस मामले में एएसपी सागर प्रवीण भूरिया ने कहा कि इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर शारीरिक दूरी और धारा-144 का पालन नहीं किया गया है तो कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बता दें कि सागर में मुनि संघ आना कोई नई बात नहीं है, परंतु लॉकडाउन के दौरान जब अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा सभी तरह का आवागमन बंद है, तो प्रशासन ने इसकी अनुमति क्यों दी। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने मुनि श्री के भाग्योदय अस्पताल से विहार करने से पहले समाज के लोगों से लिखवाया था कि इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन बंडा पहुंचने पर भीड़ जुटने से यह स्थिति सामने आई।


MP: पुलिस सब-इंस्पेक्टर का ‘सिंघम स्टाइल’ में बनाया वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)