गौतमबुद्धनगर : स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए प्रशिक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

गौतमबुद्धनगर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में सभी चिकित्सालयों के डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और इलाज कराने वालों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के मद्देनजर प्रशासन ने एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिम्स के सभागार में कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में बुधवार को एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जिला अधिकारी सुभास एल.वाई., मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिम्स के निदेशक राकेश गुप्ता तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा 100 डॉक्टरों ने भाग लिया।


बैठक में नरेंद्र भूषण ने कहा, देखने में आ रहा है कि चिकित्सालय में कार्य करने वाले डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और वहां चिकित्सा प्राप्त कर रहे परिवार भी कोरोनावायरस के संक्रमण से ग्रसित हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक है कि सभी चिकित्सालय स्टाफ को अपनी ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए, ताकि सभी को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी को तकनीकी जानकारी देने के उद्देश्य से जिम्स के निदेशक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। नोडल अधिकारी ने कहा, कोविड-19 को लेकर जिम्स अस्पताल के निदेशक के सानिध्य में सभी चिकित्सकों और अन्य स्टाफ के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप यहां पर सभी कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं। इसी प्रकार अन्य चिकित्सालय में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रशिक्षण दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।

डीएम सुहास एल. वाई. ने कहा, चिकित्सालय स्टाफ के प्रशिक्षण में कोरोनावायरस के संक्रमण से ड्यूटी के दौरान किस प्रकार से चिकित्सालय में बचा जा सकता है, सभी को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)