वाराणसी में रेलवे ट्रैक के किनारे से जा रहे 28 नेपालियों को क्वारंटीन किया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाराणसी, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। वाराणसी में बुधवार को रेल की पटरी के किनारे-किनारे जा रहे नेपाली नागरिकों के एक समूह को हिरासत में लेकर उन्हें सारनाथ में क्वारंटीन किया गया है। इन 28 लोगों में एक महिला शामिल है।

स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) विजय बहादुर सिंह ने कहा कि यह समूह बिहार के सासाराम की ओर से आ रही रेल पटरी के किनारे-किनारे चल कर आ रहा था और उनका इरादा गोरखपुर पहुंचना था।


हिरासत में लिए गए लोगों में से एक बसंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वह एक उर्वरक इकाई में काम करता है। मकान मालिक को किराया न दे पाने के कारण उसे कमरे से निकाल दिया गया।

समूह के सदस्य नेपाल में भोजपुर, सिरहा, रोथर, सिंघवी, कोटंग और बड़ा जिले के निवासी हैं।

एसएचओ ने कहा कि समूह को 14 दिनों तक क्वारंटीन केंद्र में रखा जाएगा। उसके बाद अगर लॉकडाउन हट जाता है, तो उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)