Gangubai Kathiawadi Poster : बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली का आज जन्मदिन (Sanjay Leela Bhansali Birthday) है। संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के खास मौके पर आज यानी बुधवार को उनकी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का टीजर रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में आलिया भट्ट एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट (Ali Bhatt) की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट भी आ गयी है। फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी। इस तरह आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली के साथ आने से सिने प्रेमियों को बहुत उम्मीदें हैं, और इस आलिया भट्ट को एकदम नए किरदार में देखा जाएगा.
आलिया भट्ट (Ali Bhatt) ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi First Look)’ का फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए लिखा है, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी 20 जुलाई, 2021 से सिनेमाघरों में…’ फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं।
in cinemas 30th July, 2021 ❤️#GangubaiKathiawadi #SanjayLeelaBhansali @prerna982 @jayantilalgada @PenMovies @bhansali_produc pic.twitter.com/DSotMR5S1r
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 24, 2021
संजय ही फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और उनके साथ जयंतीलाल गड़ा भी फिल्म के प्रोड्यूस हैं। फिल्म की कहानी संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिणी वशिष्ठ ने लिखी है। फिल्म हुसैन जैदी की कहानी पर आधारित है।
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की आखिरी रिलीज फिल्म ‘सड़क 2’ थी, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इन दिनों वह साउथ की फिल्म RRR और रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ पर काम कर रही हैं।