गोवा के औद्योगिक इलाके बनेंगे मदिरा मुक्त क्षेत्र

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| सार्वजनिक स्थानों विशेष रूप से समुद्री तटों और अन्य पर्यटन स्थलों पर शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगाने के बाद गोवा सरकार ने अब तटीय राज्य में सभी अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्र में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए मंजूरी दे दी है। उद्योग मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि गोवा के सभी 20 औद्योगिक क्षेत्र शराब मुक्त क्षेत्र में बदल दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “सार्वजनिक हित में और अपने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मैंने सभी औद्योगिक संपदाओं को शराब मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए एक फाइल को मंजूरी दे दी है। हमारे श्रमिकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम उसी दिशा में काम करेंगे।”


उन्होंने कहा कि शराब मुक्त क्षेत्र बनाने वाला नया औद्योगिक कानून विधानसभा द्वारा पारित होने के बाद जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।

इस साल जनवरी में, गोवा कैबिनेट ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगाने वाला एक कानून पारित किया था।

गोवा में सार्वजनिक रूप से शराब पीने पर अब 2,000 रुपये का जुर्माना लगता है और साथ ही तीन महीने की कैद का भी प्रावधान है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)