गोवा के नए मुख्यमंत्री अपराह्न् 3 बजे के बाद शपथ लेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 18 मार्च (आईएएनएस)| गोवा के नए मुख्यमंत्री अपराह्न् तीन बजे के बाद शपथ लेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने सोमवार को इसकी घोषणा की। पत्रकारों से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि सरकार गठन से संबंधित सारे मुद्दे बहुत जल्द सुलझा लिए जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में से एक विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के रविवार शाम को निधन के बाद से ही, भाजपा गठबंधन सरकार बनाने और मुख्यमंत्री के नाम पर आम सहमति तक पहुंचने के लिए अपने संभावित राजनीतिक सहयोगियों से बातचीत कर रही है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)