गोवा के विपक्षी नेता ने कहा, ‘महिला दिवस पर लें महादेई को बचाने का प्रण’

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 8 मार्च (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोवा के विपक्षी नेता दिगंबर कामत ने गोवा और कर्नाटक के बीच चल रहे अंतरराज्यीय जल बंटवारे के विवाद के बीच रविवार को गोवावासियों से ‘हमारी मां’ महादेई नदी को बचाने का प्रण लेने के लिए कहा। वैश्विक तौर पर आठ मार्च को मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कामत ने अपने संदेश में कहा, “महादेई नदी सभी गोवावासी के लिए जीवनदायिनी है और यह हम सभी का एक का कर्तव्य है कि इस महिला दिवस पर हम अपनी मां की सुरक्षा का प्रण लें। हम सभी को एकजुट होकर महादेई नदी को हमसे दूर करने वाले को रोकना चाहिए।”

पूर्व मुख्यमंत्री कामत ने आगे कहा, “महिला सृजनकर्ता हैं, और महादेई नदी भी सृजनकर्ता हैं। मां महादेई की वजह से ही गोवा की प्रकृति वजूद में है। गंभीर समय में नारी शक्ति हमेशा विजयी हुई है और मैं अपील करता हूं कि सभी महिलाएं आगे आएं और गोवा की पहचान को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)