काबुल में गोलीबारी में 3 मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

काबुल, 8 मार्च (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को हुई गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने काबुल पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से कहा, “गोलीबारी की इस घटना में लोगर प्रांतीय परिषद के सदस्य नासिर गैरत और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। वहीं उनका वाहन चालक घायल हो गया है।”

काबुल के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में पुलिस जिला 8 में हमले के बाद बंदूकधारी घटनास्थल से भाग गए। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने रविवार को हुई गोलीबारी की इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)