गोवा में कोरोनावायरस का एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या 7 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| गोवा में कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में एक को पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सात पहुंच गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को दी।

राणे शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “कल किए गए 28 जांच में से 25 जांच रिपोर्ट अब तक आ गई है, जिसमें एक को पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति का नाम सेंट एस्टेवैम है, जिसे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।”


उन्होंने आगे कहा, “दो कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया था, बाद में उनमें से एक को पॉजिटिव पाया गया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)