कोच्चि से 112 फ्रांसीसी नागरिक विशेष उड़ान से रवाना किए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगने के बाद से केरल में फंसे कुल 112 फ्रांसीसी नागरिक शनिवार सुबह एयर इंडिया के एक विशेष उड़ान से यहां से रवाना हुए। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एयर इंडिया की विशेष उड़ान यात्रियों को लेकर बेंगलुरु से यहां पहुंची और फ्रांसीसी नागरिकों को लेने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गई, जहां उनमें से अधिकांश फ्रांस की रवाना होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में केरल से जर्मन और ओमानी नागरिकों को निकालने के लिए इसी तरह की उड़ानों का संचालन किया गया था, जो या तो पर्यटन के लिए या स्वास्थ्य जांच व आयुर्वेद उपचार के लिए राज्य में आए थे।


कोचीन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि वे राज्य में फंसे अन्य नागरिकों को निकालने के लिए इसी तरह के ऑपरेशन के लिए तैयार हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)