गोवा : ‘परिवार राज’ विरोधी पत्र पर भड़की भाजपा

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| गोवा मेंभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को एक फर्जी पत्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पार्टी ने यह शिकायत दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटों के राजनीति में प्रवेश के विरोध में पार्टी के फर्जी लेटरहेड पर लिखे पत्र के खिलाफ की है।


पणजी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में भाजपा के पणजी मंडल अध्यक्ष दीपक म्हपसेकर ने कहा कि फर्जी पत्र पर लिखी सामग्री से लोगों के बीच असहजता व झूठ का भाव पैदा करने का मकसद है।

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, “कथित पत्र में मेरे नाम और भाजपा के लेटरहेड का दुरुपयोग किया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मैं इस पत्र से अवगत हूं, जिसे मैं ²ढ़ता से अस्वीकार करता हूं।”

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फर्जी पत्र में दीपक के हवाले से कहा गया है, “पार्टी और कुछ लोगों को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि वह पार्टी, जो ‘परिवार राज’ का विरोध करती है, सत्ता की लालसा में पणजी में उसी ‘परिवार राज’ को पाने की कोशिश कर रही है। यह हमारे भाई (पर्रिकर) का एजेंडा कभी नहीं था, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपने परिवार को राजनीति से दूर रखा था।”


पत्र में कहा गया है, “पणजी के लोग वंशवाद और परिवार राज को स्वीकार नहीं करेंगे और केवल पार्टी के वफादारों को ही टिकट दिया जाना चाहिए।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)