गोवा संगीत महोत्सव में प्रस्तुति देंगे शिवमणि

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 6 फरवरी (आईएएनएस)| मशहूर तालवादक शिवमणि गोवा में समुद्री तट के किनारे आयोजित होने वाले निवान हैंडपैन और विश्व संगीत महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। म्यूजिकरी द्वारा 7-9 फरवरी के बीच इस समारोह को आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन शिवमणि करेंगे जो समारोह के सम्माननीय अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में कबीसाओ, मार्टिन डुबोइस, ग्रेग ऐलिस, आर्चर एंड ट्रिप, एंड्री तंजु, नाथूलाल सोलंकी, रागिनी शंकर, त्रिथा सिन्हा जैसे कई और कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अलावा जय गोसर और सैमुअल मूर्ति जैसे भारतीय हैंडपैन वादक भी शामिल होंगे।


शिवमणि ने कहा, “मैं निवान के इस पहल का हिस्सा बनकर खुश हूं। इस समारोह में शामिल होने का मुझे इंतजार है। एक ड्रमर और तालवादक होने के नाते, मैंने अनुभव किया है कि किसी के दिमाग और उसकी आत्मा पर संगीत का प्रभाव कितना संतुष्टिदायक और शांतिदायक है और मैं निश्चित हूं कि इस तीन दिवसीय समारोह के साथ दर्शक भी इसका आनंद लेंगे और उन्हें भी एक संतोषजनक अनुभव प्राप्त होगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)