गुजरात राज्यसभा उपचुनाव : कांग्रेस की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को गुजरात में दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव एक साथ कराने की मांग वाली कांग्रेस की याचिका पर चुनाव आयोग(ईसी) को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अवकाश पीठ ने आयोग से सोमवार तक जवाब देने के लिए कहा और मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन मुकर्रर कर दिया।

याचिका का विरोध करते हुए चुनाव आयोग के वकील ने कहा, “यह पहली बार है कि अनुच्छेद 32 शीर्ष अदालत के समक्ष पेश किया गया है, जिसके अंतर्गत कोई व्यक्ति मूल अधिकारों के उल्लंघन होने पर सीधे न्यायालय के समक्ष जा सकता है।”


अदालत ने हालांकि स्पष्ट किया कि अमरेली से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेशभाई धणानी की ओर से दाखिल याचिका में मेरिट है।

अपनी याचिका में धणानी ने चुनाव आयोग द्वारा दो राज्यसभा सीटों के लिए अलग-अलग उपचुनाव कराने के निर्णय का विरोध किया। याचिका में मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया, क्योंकि दोनों सीटों पर चुनाव पां जुलाई को प्रस्तावित है।

ये सीटें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी के हालिया लोकसभा चुनाव में जीत के बाद खाली हुई थीं।


याचिका के अनुसार, “गुजरात में दो राज्यसभा सीटों के लिए अलग-अलग चुनाव जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत जरूरी आनुपातिक प्रतिनिधित्व की योजना के लिए सही नहीं होगा।”

182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के 100 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 71 विधायक हैं। वहीं सात सीटें खाली हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)