गुरुग्राम : कोरोना रोगियों के लिए अस्पतालों में 35 प्रतिशत आईसीयू बेड आरक्षित

  • Follow Newsd Hindi On  

गुरुग्राम, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। जिले में कोरोनावायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने मंगलवार को सभी निजी और सार्वजनिक अस्पतालों को अपनी कुल बेड क्षमता का 35 प्रतिशत कोरोना रोगियों के लिए आईसीयू/वेंटिलेटर में आरक्षित करने के लिए कहा।

अस्पतालों द्वारा उपलब्ध बेड्स का डेटा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के वनमैपजीजीएम डॉट जीएमडीएडॉटगोवडॉटइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा।


आदेश महामारी रोग अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की उपधारा -2 के तहत जारी किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट गुरुग्राम ने अमित खत्री ने कहा, हमने सभी अस्पतालों को मानव संसाधन और रसद सहित सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा है, जैसे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा, आईसीयू, एम्बुलेंस, आदि। इसके अलावा रोगियों की संख्या और उपलब्ध बेड आदि के बारे में जीएमडीए प्लेटफॉर्म पर दैनिक आधार पर जानकारी अपडेट की जाएगी।

गुरुग्राम में सोमवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 197 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 54,802 हो गई है। जिले में कोरोनावायरस से अब तक 332 लोगों की मौत हो गई है, जिससे पूरे मामलों में से केवल 2,156 सक्रिय मामले हैं।


–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)