घर में कोविड-19 मामला आने के बाद गंभीर आइसोलेशन में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। गौतम गंभीर के परिवार का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाय गया है जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आइसोलेशन में चले गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद गंभीर ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।


गंभीर ने ट्वीट कर बताया, घर में एक मामला सामने आने के बाद मैं आइसोलेशन में हूं और अपने कोविड-19 टेस्ट का इंतजार कर रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि गाइडलाइंस का पालन करें और इसे हल्के में नहीं लें। सुरक्षित रहें।

आइसोलेशन के कारण गंभीर ने इस समय जारी दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के चुनावों में दूसरे दिन भी वोट नहीं दिया है। चार दिन तक चलने वाले चुनावों का शुक्रवार को दूसरा दिन है। गंभीर के रिश्तेदार पवन गुलाटी डीडीसीए कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

–आईएएनएस


एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)