घरेलू क्रिकेट निदेशक का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाएगा पीसीबी

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान के मुख्य क्यूरेटर आगा जाहिद और घरेलू क्रिकेट के निदेशक हारून राशिद अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को छोड़ देंगे। राशिद का अनुबंध 31 अप्रैल को जबकि जाहिद का अनुबंध 31 मई को समाप्त होगा। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा कि बोर्ड अब नेशनल क्रिकेट अकादमी और घरेलू क्रिकेट की संरचना को फिर से तैयार करेगा।

पीसीबी की ओर से जारी एक बयान में वसीम ने कहा, “कई क्षेत्रों सहित कोच की शिक्षा पर अब नई प्रणाली पर ध्यान दिया जागा और मौजूदा एलीट कोचों को फिर से टेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच गैप में सुधार किया जाएगा।”


राशिद को अप्रैल 2017 में पुन नियुक्त किया गया था। वहीं, जाहिद 2001 में पीसीबी से जुड़े थे। उन्होंने 1992-93 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

जाहिद के जाने के बाद अली राजा सिद्दिकी अंतरिम भूमिका निभाएंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)