Global Day of Parents 2019: माता- पिता को समर्पित है यह दिन, ऐसे निभाएं अच्छे अभिवावक की जिम्मेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Global Day of Parents 2019: माता- पिता को समर्पित है यह दिन, ऐसे निभाएं अच्छे अभिवावक की जिम्मेदारीf Parents 2019: माता- पिता को समर्पित है यह दिन, ऐसे निभाएं अच्छे अभिवावक की जिम्मेदारी

माता- पिता किसी के भी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और खूबसूरत हिस्सा होते हैं। दुनिया में किसी को भी सबसे ज्यादा प्यार उसके माता- पिता ही कर सकते हैं। उनके इसी प्यार के कारण हर साल की 1 जून को वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) मनाया जाता है। यह दिन दुनिया के सभी माता- पिता को समर्पित होता है।

एक व्यक्ति के जीवन में वह कई पड़ावों से गुजरता है। खुद माता- पिता भी बनता है। लेकिन अपने माता- पिता के लिए वह सदैव उनका बच्चा ही रहता है ,जिसका ख्याल वह एक छोटे बच्चे की तरह रखते हैं। जैसे माता- पिता के लिए उनका बच्चा सबसे खास होता है, वैसे ही किसी भी बच्चे के लिए अपने मां- बाप का साया बहुत जरूरी होता है। किसी ब्यक्ति का भविष्य और उसका व्यवहार काफी हद तक उसकी परवरिश पर निर्भर करता है। जो माता- पिता अपने बच्चों को सिखाते हैं, बच्चे उस राह पर चलते हैं। बच्चे दिल के जितने साफ होते हैं, दिमाग से उतने ही मासूम भी। माता- पिता ही उन्हें दुनिया में रहना और सही- गलत के बीच फर्क सिखाते हैं। हां कई बार समाज की कुछ बुराइयां उन्हें भटका देती हैं, लेकिन अगर समय से उन पर ध्यान दिया जाए तो उन्हें वापिस सही रास्ते पर लाया जा सकता है। बच्चों की सही परवरिश के लिए माता-पिता को बच्चों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है।


बच्चों की परवरिश के समय किन बातों का रखें ख्याल?

बच्चों की सही परवरिश और अच्छे भविष्य के लिए माता- पिता की बहुत जिम्मदारी होती है। परवरिश के दौरान माता- पिता को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

बच्चों पर रखे नजर

माता- पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश तो करना चाहते हैं, लेकिन अक्सर वे अपनी पूरी जिम्मेदारी नहीं समझते। ज्यादातर मां- बाप इस बात पर ध्यान नहीं देते की उनका बच्चा किस के साथ खेल रहा है और कहां रहता है। अक्सर यही लापरवाही बच्चो को गलत रास्ते पर ले जाती है, तो माता पिता को इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए।


बच्चों के सामने अपने व्यवहार का रखें ख्याल

कोई भी बच्चा सिर्फ सीखने से नहीं सीखता वह काफी चीजें ऑब्ज़र्व कर उनके अपने व्यवहार में ढालता है। तो अगर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा सही व्यवहार करे तो उन्हें अपने व्यवहार का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्हें अपने आपसी रिश्तों को भी सही रखना चाहिए।

प्यार से समझाएं

गलती हर इंसान से होती है बच्चें भी अक्सर गलतियां कर देते हैं। ऐसे में माता-पिता को उन्हें गुस्से की बजाए प्यार से समझाने की जरूरत होती है। गुस्सा करने से बच्चा उपेक्षित होता है, जबकि प्यार से समझाने पर वह ज्यादा बेहतर समझ पाता है।

बच्चों को दें वक्त

माता- पिता चाहे कितने भी व्यस्त हों उन्हें कुछ समय अपने बच्चों को जरूर देना चाहिए। माता- पिता का वक्त न मिलने पर अक्सर बच्चे तनाव का शिकार हो जाते हैं और गलत हरकतों में पड़ जाते हैं।

किशोर बच्चों का खास ध्यान

किशोर अवस्था में इंसान बहुत सी गलतियां करता है। इस दौरान माता- पिता की अपने बच्चे के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, ताकि उसे किसी गलत संगत में पड़ने से रोका जा सके। इस अवस्था में किशोर को माता-पिता पुराने खयालों वाले लगते हैं। ऐसे में माता-पिता को दोस्त बनकर उससे व्यवहार करना चाहिए। अपने बच्चे को समझ कर उसे अच्छे से सही गलत समझाना चाहिए और उसके सही होने पर उसका साथ भी देना चाहिए।

बच्चों को दें अपना करियर चुनने की आजादी

माता- पिता हमेशा अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा ही चुनते हैं, लेकिन कुछ बातें बच्चों को खुद चुनने की आजादी देनी चाहिएV करियर एक बहुत ही महत्पूर्ण पड़ाव होता है। ऐसे में बच्चों पर अपनी मर्जी थोपना अक्सर उन्हें तनाव का शिकार बना देता है। माता-पिता के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चों से उनके करियर चॉइस जानें और उनका साथ दें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)