CWC 2019: ब्रेंडन मैक्कुलम ने की वर्ल्ड कप के हर मैच की भविष्यवाणी, बताया-किससे हारेगा भारत

  • Follow Newsd Hindi On  
CWC 2019: ब्रेंडन मैकुलम ने की वर्ल्ड कप के हर मैच की भविष्यवाणी, बताया-किससे हारेगा भारत

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup 2019) शुरू होते ही इसका खुमार खेलप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रशंसकों से लेकर पूर्व क्रिकेटर भी वर्ल्ड कप के मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी कर रहे हैं। कोई सेमीफाइनल की चार संभावित टीमों पर अपनी राय जाहिर कर रहा तो कोई विश्व कप विजेता को लेकर ही भविष्यवाणी करने में लगा है। अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विध्वंसक बल्लेबाज रह चुके ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने भी विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए नहीं बल्कि टूर्नामेंट के एक-एक मैच को लेकर भविष्यवाणी की है।

मैक्कुलम के मुताबिक मेजबान इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। उन्होंने चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम के बारे में कोई खुलासा न करते हुए इस स्थान के लिए विकल्प खुला छोड़ दिया है। हालांकि, मैकुलम ने चौथी सेमीफाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम का फैसला बेहतर रन रेट के आधार पर होने की बात कही है। मैकुलम के मुताबिक चौथे स्थान की लड़ाई न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होगा।


न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना ​​है कि अफगानिस्तान इस विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सिर्फ 2 मैच जीत सकेगा। ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी दो टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश की होंगी। पूर्व कीवी बल्लेबाज की इस भविष्यवाणी का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मार्क वॉ ने भी समर्थन किया है।

भारत-इंग्लैंड लीग राउंड की सर्वश्रेष्ठ दो टीमें

मैकुलम के मुताबिक इंग्लैंड की टीम लीग चरण के अपने कुल 9 मैचों में से 8 मैच जीतेगी। उसे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि अभ्यास मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। मैकुलम ने भारत के बारे में भविष्यवाणी की है कि लीग चरण में उसे सिर्फ इंग्लैंड के हाथों ही हार का सामना करना पड़ेगा। उनके मुताबिक इंग्लैंड की तरह भारत भी लीग चरण के 9 में से 8 मुकाबलों में जीत दर्ज करेगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को लीग चरण के तीन मैचों में हार मिलेगी। उसे वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)