गोवा भाजपा विधायक ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- उनके जैसा सादगीपसंद नेता की देश को जरूरत

  • Follow Newsd Hindi On  
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस जारी कर सकती है प्रभावी घोषणापत्र, किसानों पर होगी विशेष नजर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया गोवा दौरे से राज्य भाजपा के एक विधायक माइकल लोबो काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने राहुल की तारीफ की है। राहुल गांधी के अपने गोवा दौरे और वहां मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल जानने से एक भाजपा विधायक काफी प्रभावित हुए हैं। राज्य के डीप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक माइकल लोबो ने राहुल गांधी की तारीफ की है और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध की सादगी और विनम्रता की प्रशंसा गोवा के लोगों और देशभर के लोगों द्वारा की जानी चाहिए।

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ही साधारण व्यक्ति हैं और गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है।


विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए। उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत को आवश्यकता है।’ लोबो ने कहा कि ‘ अपने निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने विधानसभा आए। उन्होंने उनकी तबीयत का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।’

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से विधानसभा परिसर में मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। 63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ”गोवा ऑडियो टेप” प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े ”धमाका करने वाले राज” हैं। कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए राफेल मुद्दे पर केंद्र पर हमला किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)