Gujarat Board GSEB 10th Results 2020: थोड़ी देर में जारी होंगे गुजरात बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट, पढ़ें ताजा अपडेट

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan Board 10th Result 2020 to be declared today Check time and other details

GSEB SSC Result 2020 Gujarat Board 10th Class Results: गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (GSEB) 10वीं का रिजल्ट (SSC Result 2020) आज यानि 9 जून को घोषित कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात बोर्ड 10वीं के नतीजे थोड़ी देर में जारी होंगे। GSEB SSC Result 2020 जारी होने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर देख पाएंगे।

जीएसईबी (GSEB) के नियमों के अनुसार, परीक्षा में पास करने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को हर विषय में कम से कम ग्रेड ‘डी’ लाना अनिवार्य है। ऐसे परीक्षार्थी जो किसी विषय में ‘E1’ या ‘E2’ ग्रेड लाने के योग्य होते हैं, उन्हें बाद में परीक्षा देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होता है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को पास होने के लिए 20 फीसदी अंक की जरूरत होती है।


बता दें, गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2020 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2020 का आयोजन 5 मार्च से 17 मार्च तक किया गया था। आपको बता दें कि बोर्ड पहले ही 21 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर चुका है।

पिछले साल के रिजल्ट पर गौर करें तो जीएसईबी एसएससी परीक्षा में करीब 8.2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 में 66.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। 62.83% प्रतिशत लड़कों की तुलना में 72.64% प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं। वहीं पिछले वर्ष जीएसईबी एचएससी परीक्षा (गुजरात बोर्ड 12वीं) जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में 73.27% प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे।


GSEB 10th Results 2020: 9 जून को इस समय जारी होंगे गुजरात बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)