अहमदाबाद: JNU मामले पर ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में मारपीट, हार्दिक पटेल का भाजपा पर हमला

  • Follow Newsd Hindi On  
अहमदाबाद: JNU मामले पर ABVP-NSUI कार्यकर्ताओं में मारपीट, हार्दिक पटेल का भाजपा पर हमला

गुजरात के अहमदाबाद में ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों में मारपीट हुई है जिसमें कुछ के घालय होने की खबर है। JNU हिंसा को लेकर कांग्रेस के छात्र विंग NSUI ने भाजपा के छात्र विंग ABVP के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई फिर मारपीट हुई। NSUI ने ट्वीट करते हुए ABVP पर छात्रों और कार्यकर्ताओं के उपर हमले का आरोप लगाया है।

NSUI ने ट्वीट कर लिखा, “JNU हिंसा का विरोध कर रहे छात्रों और NSUI कार्यकर्ताओं पर ABVP के गुंडों ने बर्बरतापूर्वक हमला किया जिसमें NSUI गुजरात सचिव निखिल सवानी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गुजरात पुलिस केवल नाटक देख रही है, जैसे दिल्ली पुलिस ने JNU में किया था।”



वहीं कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने इस घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात गांधी और सरदार पटेल की भूमि है और यहां ABVP हिंसा कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, “आज अहमदाबाद में जेएनयू की घटना पर विरोध कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ता पर एबीवीपी और पुलिस ने जानलेवा हमला किया है। इस हमले में एनएसयूआई के महासचिव निखिल सवानी बुरी तरह से घायल हुए है। बीजेपी और पुलिस छात्र को डराने का काम कर रही हैं। यह गांधी और सरदार की भूमि है।”

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)