गुजरात की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
हार्दिक पटेल ने गुजरात की इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल चुनावी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। खबर है कि हार्दिक ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में हार्दिक 25 साल के हो गए। वह अब लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए योग्‍य हो गए हैं। हार्दिक को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वह सौराष्ट्र के अमरेली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये अभी तक तय नहीं है कि हार्दिक स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे या फिर वो किसी पार्टी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। लेकिन इतना तो तय है कि हार्दिक बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से हार्दिक को गुजरात में तीन सीटों का ऑफर दिया गया है। पहला पोरबंदर, दूसरा मेहसाणा, और तीसरी अमरेली। यानी वो तीनों में से जिस भी सीट से चाहें चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन हार्दिक खुद के लिए अमरेली को सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल ने वादा किया था कि बिना आरक्षण मिले चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन अब जबकि स्वर्णों को 10 फीसदी आरक्षण मिलने का रास्ता साफ हो गया है तो उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और संभवत: वो अमरेली से इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल हार्दिक अपने शुभचिंतकों के साथ अपनी राजनीतिक पारी के आगाज को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

उधर, गुजरात कांग्रेस के चीफ अमित चावड़ा कहते हैं, ‘हमें अभी तक हार्दिक पटेल से कोई आधिकारिक प्रस्‍ताव नहीं मिला है। जब हमें यह मिल जाएगा तो हम इस पर फैसला करेंगे।’

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल बीजेपी के खिलाफ मुखर तौर पर बोलते रहे हैं। पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल की छवि युवा नेता के तौर पर बनी थी जिन्हें जनता ने जबर्रदस्त समर्थन और सहयोग दिया था। देखना होगा कि क्या वही समर्थन हार्दिक पटेल के लिए वोटों में तब्दील होता है या नहीं।



हार्दिक पटेल बने दूल्हा, देखिये शादी की तस्वीरें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)