मेहुल चोकसी ने PM मोदी पर की पीएचडी, रिसर्च में लगे 9 साल

  • Follow Newsd Hindi On  
मेहुल चोकसी ने PM मोदी पर की पीएचडी, रिसर्च में लगे 9 साल

गुजरात के एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर अपनी पीएचडी की है। इस डॉक्टरेट छात्र का नाम मेहुल चोकसी है। लेकिन यह वो हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी नहीं है, जो पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपये का घोटाला कर देश से भाग चुका है, बल्कि यह सूरत का रहने वाले एक विद्यार्थी है, जिसने नरेंद्र मोदी पर रिसर्च पीएचडी थीसिस पूरी की है। छात्र ने अपनी थीसीस में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यकाल को शामिल किया है।

सूरत के इस छात्र के पास पॉलिटिकल साइंस में स्नातकोत्तर की डिग्री है। उसने वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया और ‘लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी’ विषय पर अपना शोध पूरा किया।


मेहुल चोकसी ने PM मोदी पर की पीएचडी, रिसर्च में लगे 9 साल

चोकसी ने बताया कि अपने शोध के लिए उन्होंने सर्वे में 450 लोगों का साक्षात्कार किया जिसमें सरकारी अधिकारी, किसान, छात्र और राजनेता शामिल थे। जिनसे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता को लेकर सवाल पूछे।

मेहुल चोकसी ने PM मोदी पर की पीएचडी, रिसर्च में लगे 9 साल


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मेहुल चोकसी ने कहा, ‘प्रश्नोत्तरी में कुल 32 सवाल थे। इन सवालों को 450 लोगों को दिया गया और पाया गया कि 25 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी के भाषण सबसे ज्यादा अपील करते हैं। वहीं 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वह राजनीतिक मार्केटिंग करने में सबसे बेहतर हैं।’

मेहुल चोकसी ने PM मोदी पर की पीएचडी, रिसर्च में लगे 9 साल

चोकसी ने वर्ष 2010 में नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम रहने के दौरान अपने पीएचडी की शुरुआत की थी। चोकसी एक वकील भी हैं। उन्होंने अपनी पीएचडी कला विभाग के निलेश जोशी के मार्गदर्शन में पूरी की है। उन्‍होंने बताया कि शुरुआती दौर में मोदी के सफल नेतृत्‍व को लेकर सवाल पूछे तो 51 फीसदी का जवाब सकारात्‍मक रहा। वहीं 34.25 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया। इस दौरान 46.75 फीसदी लोगों ने कहा कि नेताओं को ऐसे फैसले लेने चाहिए जिससे लोगों का भला हो। इससे नेताओं की लोकप्रियता बढ़ती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)