Guru Nanak Jayanti 2020: गुरु नानक जयंती पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास Messages और Quotes

  • Follow Newsd Hindi On  

Guru Nanak Jayanti 2020: कल यानी 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती कल मनाई जाएगी। गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु माने जाते हैं। गुरु नानक देव का जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था।

बचपन से ही गुरु नानक देव धार्मिक प्रवृति के थे। गुरु नानक के जन्मदिन को सिख धर्म में प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। हालांकि कई विद्वानों में इनके जन्मदिन को लेकर मतभेद भी हैं। इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ खास मैसेज और कोट्स भेज कर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।


Guru Nanak Jayanti 2020: Messages और Quotes

1.खालसा मेरा रूप है ख़ास, खालसे में ही करूं निवास, खालसा अकाल पुरख की फ़ौज, खालसा मेरा मित्र कहाए, खालसा दे जन्म दिन दी सब को बधाई।

2.वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली।

3.गुरु नानक देव जी के सद्कर्म, हमें सदा दिखाएंगे राह, वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।


4.हो लाख-लाख बधाई आपको, गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको, ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा, दीये का बाती संग रिश्ता जैसा, हैप्पी गुरु नानक जयंती।

5.खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो, हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो. जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो।

6.राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!! हैप्पी गुरु नानक जयंती।

7.सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को प्रथम सिख गुरु, नानक देव जी के जनम दिवस की, हार्दिक बधाइयां।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)