हांगकांग में प्रदर्शन के बीच चीन समर्थक को आग लगाई

  • Follow Newsd Hindi On  

हांगकांग, 11 नवंबर (आईएएनएस)| हांगकांग में पुलिस द्वारा एक प्रदर्शनकारी को गाली मारे जाने के कुछ घंटों बाद सोमवार को एक चीन समर्थक पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, शहर के मा आन शान इलाके में एक फुटब्रिज पर हुई इस घटना के कारण काफी विवाद हुआ।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति पर हमला किया गया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव किया गया।


दूर जाते ही उसने कहा, “तुम चीनी नहीं हो।” तब भिड़ ने कहा, “हम हंगकांग वासी हैं।” इसके बाद व्यक्ति गालियां सुनने और विवाद बढ़ने के बाद वापस लौटता है। तब आदमी को ज्वलनशील पदार्थ से भिगोया जाता है और आग लगा दी जाती है।

पुलिस के सूत्र ने बताया कि व्यक्ति को इलाज के लिए शा टिन में प्रिंस ऑफ वेल्स अस्पताल में लाया गया है। वह 28 प्रतिशत जल चुका है। उसे हाथों और छाती पर चोटें आई हैं।

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह द्वीप के उत्तर-पूर्व में स्थित साई वान हो पर एक जंक्शन को अवरुद्ध करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी।


पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “एक अधिकारी ने ‘अपनी सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया, जिसके चलते एक व्यक्ति को गोली लगी।”

पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद अधिकारी ने दो बार और गोली चलाई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

फुटेज में देखा जा सकता है कि गोली लगने के बाद 21 वर्षीय प्रदर्शनकारी जमीन पर आंखें खोले लेटा है और उसके चारों ओर खून फैला है।

बीबीसी ने अस्पताल प्रशासन के प्रवक्ता के हवाले से कहा कि व्यक्ति की हालत नाजुक है और उसकी सर्जरी की जा रही है।

हांगकांग में जून से शुरू हुए प्रदर्शनों में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब पुलिस अधिकारी ने किसी पर गोली चलाई है।

पहली घटना विरोध प्रदर्शन के दौरान 1 अक्टूबर को उस वक्त हुई थी, जब चीन 70 साल के कम्युनिस्ट शासन का जश्न मना रहा था। दूसरा मामला 4 अक्टूबर का है, जब एक किशोर लड़के के पैर में गोली मारी गई थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)