कर्नाटक: उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक कांग्रेस में जाने को तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्नाटक: उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक कांग्रेस में जाने को तैयार

कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। राज्य की कागवाड़ सीट से विधायक रहे भाजपा नेता राजू कागे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। राजू कागे ने पार्टी के एक पूर्व विधायक के साथ सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की है। कांग्रेस नेता से मिलने वाले भाजपा के दोनों पूर्व MLA 2018 का चुनाव हार गए थे।

राजू कागे ने कहा है कि मैंने सिद्धारमैया से मुलाकात की है और आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कागवाड़ सीट से कांग्रेस टिकट मिलने की स्थिति में वह बीजेपी छोड़ देंगे। हालांकि सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने विधायकों को टिकट का वादा किया या नहीं? यह साफ नहीं है।


फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाली ये महिला लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, कांग्रेस ने दी टिकट

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीखों का ऐलान हो गया है। कर्नाटक के निर्वाचन आयुक्‍त संजीव कुमार ने रविवार को बताया कि 5 दिसंबर को मतदान होगा और 9 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे।

15 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

कर्नाटक में 5 दिसंबर को 15 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, इसे देखते हुए इन क्षेत्रों में सोमवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पूर्व की गठबंधन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के 14 और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) के तीन बागी विधायकों ने जुलाई में अपने विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा देने के बाद उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

किन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव?

राज्य में पांच दिसंबर को कागवाड, गोकक, येल्लापुरा, हीरेकेरूर, अथानी, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, के.आर. पुरा, रानीबेन्नूर, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, के.आर. पेटे, होसकोट, हुनसूर में उपचुनाव होंगे। इसके लिए 11 नवंबर से 18 नवंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।



कर्नाटक: उपचुनाव को लेकर 15 विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लागू, 5 दिसंबर को वोटिंग

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)