Haj 2020 : 10 अक्टूबर से शुरू होगा हज 2020 के लिए आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
Haj 2020 : 10 अक्टूबर से शुरू होगा हज 2020 के लिए आवेदन

Haj 2020 : हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) ने हज 2020 (Haj 2020) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। हज 2020 के लिए आवेदन फार्म (HAF) 10 अक्टूबर, 2019 से मिलने शुरू हो जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि आवेदन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख तिथि 10 नवंबर, 2019 होगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2020 एक्शन प्लान (Haj 2020 Action Plan) को अंतिम रूप दे दिया है। इसे हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर, 2019 को प्रकाशित किया जाएगा। हालांकि, हज 2020 एक्शन प्लान की एक ड्राफ्ट कॉपी भारत की सभी स्टेट हज कमेटी के साथ साझा की गई है।


गौरतलब है कि पिछले साल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2019 के लिए आवेदन 18 अक्टूबर, 2019 से लेना शुरू कर दिया था।

यह भी पता चला है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और वाणिज्य दूतावास जनरल जेद्दा ने हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट के प्रकाशन से पहले हज 2020 एक्शन प्लान की समीक्षा के लिए 04 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई है।

वहीं दिल्ली में आज 4 अक्टूबर को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने हज समीक्षा पर बैठक आयोजित की है। बैठक में मंत्रालय के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी शामिल हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)