Happy Birthday Govinda: जानिए बॉलीवुड के ‘हीरों नंबर वन’ गोविंदा की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

  • Follow Newsd Hindi On  
गोविंदा ने बॉलीवुड के इतिहास में अहम जगह बनाई है।  हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर गोविंदा ने अपने दौर के दर्शकों के दिलों में खूब राज किया है। अपने किरदार में गोविंदा कभी हंसते-हंसाते रहे तो कभी इमोशनल हुए तो कभी एक्शन से भी अपने फैंस का दिल जीतते रहे।

Happy Birthday Govinda: लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा (Govinda) कल 57 साल के हो जायेंगे। 21 दिसंबर 1963 को जन्में बेहतरीन एक्टर, डांसर व कॉमेडियन ने अब तक करीब 165 फिल्मों में काम किया है । उनका  1990 से 1999 के बीच का  फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है ।

गोविंदा अपनी कॉमेडी (Comedy) फिल्मों के लिए ज्यादा फेसम हैं। एक्टर के साथ-साथ वह बहुत अच्छे डांसर भी हैं।

गोविंदा ने बॉलीवुड के इतिहास में अहम जगह बनाई है।  हीरो नंबर वन के नाम से मशहूर गोविंदा ने अपने दौर के दर्शकों के दिलों में खूब राज किया है। अपने किरदार में गोविंदा कभी हंसते-हंसाते रहे तो कभी इमोशनल हुए तो कभी एक्शन से भी अपने फैंस का दिल जीतते रहे।


यहां तक कि राजनीति के  क्षेत्र में भी गोविंदा ने काफी जगह बनायी है। गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की और मुम्‍बई नॉर्थ से लोकसभा का चुनाव जीता। लोग प्‍यार से लोग उन्‍हें ‘चीची’भी कहते हैं।

90 के दशक के सबसे बड़े इंटरटेनर गोविंदा ने 1986 में फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुआत की और 2003 में राजनीति में आने से पहले तक उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं।

गोविंदा अभी तक करीब 165 फिल्मों में नजर आ चुके हैं । कहा जाता है कि फिल्मों में आने के एक साल बाद ही उनकी सुनीता आहूजा के साथ शादी हो गई। शादी के बाद गोविंदा की किस्मत पलटी और उनके खाते में कई हिट फिल्में आ गईं।   उनके दो बच्‍चे नर्मदा आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।


गोविंदा को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड

गोविंदा को अब तक 12 फिल्म फेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन, एक फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड, एक फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन और चार जीसिने अवॉर्ड मिल चुका है । उनके करियर की कई चुनिंदा यादगार फिल्में हैं, जिनमें स्वर्ग, ख़ुदग़र्ज़, हीरो नं.-1, आंटी नं.-1, दूल्हे राजा, कुंवारा, राजाबाबू, आखें, पार्टनर आदि का नाम शामिलहै।

ये हैं उनकी फिल्में

ये वो फिल्में हैं, जो आज भी अगर टीवी पर आती हैं तो हर कोई इन्हें देखना पसंद करता है। उन्होंने 2004 लोकसभा चुनावमें कांग्रेस से चुनाव लड़ा और सांसद बने। उन दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अच्छे कार्य भी किए। हालांकि 2008 में उन्होंने राजनीति को अलविदा भी कह दिया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)