Happy Birthday Sidharth Malhotra: जन्मदिन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कुछ अनसुने किस्से

  • Follow Newsd Hindi On  

Happy Birthday Sidharth Malhotra: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपना जन्मदिन 16 जनवरी को मनाते हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपना जन्मदिन 16 जनवरी को मनाते हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुके हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा के जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़े खास बातें बताते हैं।


सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग करने का फैसला किया था। सिद्धार्थ ने 18 साल की उम्र से अपने खर्च और पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग में कदम रखा था। उन्होंने कई फोटोशूट और फैशन शो में हिस्सा लिया और 4 साल के बाद इससे क्विट करने का फैसला ले लिया, क्योंकि अपने इस काम से उन्हें संतुष्टि नहीं थी।
वह केवल ऐक्टिंग में ही आने का सपना नहीं देख रहे थे, बल्कि करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में असिस्टेंट डायरेक्टर की फील्ड में भी हाथ आजमा लिया। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने रजत टोकस के साथ टीवी सीरियल ‘पृथ्वीराज चौहान’ तक में काम किया, लेकिन उन्हें यहां पहचान नहीं मिल पाई। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म फैशन में नजर आने वाले थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी।

सिद्धार्थ मल्होत्री ने सह निर्देशक के तौर पर फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के लिए करण जौहर के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू किया। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने भी अपना करियर शुरू किया। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘एक विलेन’, ‘ब्रदर’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी सफल फिल्में दीं।

हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा का अभी तक का फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा कई मीडिया इंटरव्यू में भी बोल चुके हैं। अंग्रेजी वेब साइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह फिल्म में आए थे तो उन्होंने काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में वह फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अच्छे समय की उम्मीद करते हुए संघर्ष किया और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)