Teacher’s day 2020: इस शिक्षक दिवस पर खूबसूरत मैसेज और कोट्स से करें शिक्षक को खुश

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Teacher's Day 2020 Wishes messages quotes greetings and WhatsApp status to share on this day

Teacher’s day 2020: शिक्षक दिवस (Teacher’s Day 2020) से न जाने कितनी यादें जुड़ी हुई हैं। बचपन में जब शिक्षक दिवस आता था तो स्कूल में क्लास के सभी बच्चों से पैसे जमा कर के शिक्षक (Teachers) को खुश करने की तैयारियां शुरू हो जाती थीं।

कोई पेन देकर शिक्षक को खुश करता था तो कोई फूल देकर। हम बड़े हो गए मगर शिक्षक दिवस के मायने आज भी हमारे लिए वही हैं। शिक्षक दिवस (Teacher’s Day 2020) हर साल 5 सितंबर को भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (dr.sarvepalli radhakrishnan) की याद में मनाया जाता है।


कोरोना (corona) के चलते इस साल देशभर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में हम शिक्षक को ऑनलाइन माध्यम से खुश कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे मैसेजेस (Teacher’s Day 2020 Quotes & SMS) और कोट्स बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने शिक्षक को भेजकर खुश कर सकते हैं-

– मेरे सबसे अच्छे टीचर बनने के लिए थैंक्यू..
है्प्पी टीचर्स डे 2020

– शिक्षक हमें शिक्षा दो, जीवन राह दो हारे को हरिनाम दो, डूबते को सहारा दो जब भी मुश्किल आये, ज्ञान गंगा दो हे गुरुदेव हमें जीवन जीने की राह दो.
है्प्पी टीचर्स डे 2020


– गुरु का स्थान सबसे ऊँचा, गुरु बिन कोई ना दूजा गुरु करे सबकी नया पार, गुरु की महिमा सबसे अपार
है्प्पी टीचर्स डे 2020

– मेरी दुनिया को परफेक्ट बनाने के लिए थैंक्यू टीचर,,
है्प्पी टीचर्स डे 2020

– आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर..

– जो बनाए हमें इंसान,
दे सही-गलत की पहचान,
उन शिक्षकों को प्रणाम.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

– आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

– गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया.
उनकी ऐसी कृपा हुई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)