Haryana Board 10th Results 2019: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक

  • Follow Newsd Hindi On  
CBSE can release 12th class result today how to check your marks

Haryana Board 10th Results 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) 10वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार आज समाप्त हो रहा है। हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट (HBSE Board 10th Results 2019) आज 17 मई को दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर बाद 3 बजे से परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं का परिणाम देख सकेंगे। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखे जा सकेंगे।

3 लाख 85 हजार छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार

इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच आयोजित हुए थे, जिसमें कुल 3,85,227 छात्रों ने हिस्सा लिया था।  पिछले साल 2018 में 10वीं में मात्र 51.15 प्रतिशत छात्र ही पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत  55.34 और लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 रहा था। जिंद के कार्तिक ने 500 में से 498 अंक हासिल कर टॉप किया था। 10वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 15 मई को जारी कर चुका है।


Haryana Board 10th Result 2019: ऐसे करें चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
  • अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर/हॉल टिकट नंबर एंटर करें।
  • नंबर सबमिट करने से पहले उसे एक बार चेक कर लें।
  • अब सबमिट बटन प्रेस करें।
  • आपको अपना रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिख जाएगा। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट लें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)