उप्र : खेत मे लगी तारबाड़ी के करंट से 2 बच्चों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

महोबा, 17 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के पलका गांव में गुरुवार को अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत मे लगाई गई तारबाड़ी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

कोतवाली निरीक्षक विपिन त्रिपाठी ने बताया, “मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के दो बच्चे रवि (12) और उसका फुफेरा भाई अमन (10) निमंत्रण में अपने परिजनों के साथ पलका गांव आए थे। सुबह हैंडपम्प में नहाने के बाद जैसे ही पानी से भीगे कपड़े खेत में लगी तारबाड़ी में डाला दोनों करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”


उन्होंने बताया कि खेत में तारबाड़ी किसान विनोद नामदेव ने अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए लगाई थी और उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर दिया था। विनोद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद दोनों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)