हरियाणा: महिला को बेल्ट से पीटने का पुराना वीडियो हुआ वायरल, पांच पुलिसकर्मी नपे

  • Follow Newsd Hindi On  
हरियाणा: महिला को बेल्ट से पीटने का पुराना वीडियो हुआ वायरल, पांच पुलिसकर्मी नपे

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से हरियाणा पुलिस का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। राज्य के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित आदर्श नगर थाने में पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मी एक महिला को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं। सोमवार को उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मामले में दो हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना अक्तूबर 2018 की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों हवलदारों को निलंबित कर दिया गया, जबकि एक साल के अनुबंध पर तैनात तीन स्पेशल पुलिस कर्मियों (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अब पीड़ित महिला की तलाश कर रही है।


दरअसल, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वर्दी में मौजूद एक पुलिसकर्मी किसी महिला से पूछताछ कर रहा है। इसी दौरान उसके साथ सादे कपड़ों में खड़े पुलिसकर्मी ने महिला को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। वहां खड़े एसपीओ भी महिला के साथ अभद्रता से बात करते दिख रहे हैं।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गई। जांच में पता चला कि यह वीडियो अक्टूबर 2018 का है। आदर्श नगर थाने में पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के नाम पर महिला की बेल्ट से पिटाई की थी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि पार्क में एक व्यक्ति और महिला गलत काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर वहां मौजूद व्यक्ति तो भाग गया, जबकि महिला को पुलिसकर्मी थाने ले आए। पूछताछ के दौरान महिला अपना नाम, पता व उस व्यक्ति के बारे में कुछ नहीं बता रही थी। इस पर हवलदार ने उसे बेल्ट से पीटा था।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता द्वारा इस मामले में पुलिस को सूचित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है और गैर-कानूनी तरीके से काम करने के मामले में अपने स्वयं के कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने में कोताही नहीं करेगी। पांच आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)