हिजबुल्लाह के खिलाफ नए प्रतिबंध पर ट्रंप का हस्ताक्षर

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान द्वारा वित्त पोषित आतंकवादी समूह व राजनीतिक पार्टी हिजबुल्लाह के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका हिजबुल्लाह को एक आतंकवादी संगठन मानता है।

ट्रंप ने कहा, “बीते एक साल में हमने हिजबुल्लाह पर अब तक के सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए हैं। कुछ क्षण पहले मैंने हिजबुल्लाह को वित्त पोषण से वंचित करने के लिए कुछ अन्य कड़े प्रतिबंधों के कानून पर हस्ताक्षर किए हैं।”


ट्रंप ने यह बात बेरूत में अमेरिकी सैनिकों के बैरकों पर हमले के 35 साल पूरे होने पर हुए एक कार्यक्रम में कही।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कानून को सीनेटर मार्को रुबियो द्वारा आधिकारिक रूप से पेश किया गया। इसे हिजबुल्लाह इंटरनेशनल फाइनेंसिंग प्रिवेंशन एमेंडमेंट एक्ट का नाम दिया गया है।

ट्रंप ने कहा, “हम उनके सामरिक व वित्तीय प्रयासों को बाधित, विघटित व लक्षित करेंगे और उन्होंने हमारे सैनिकों के साथ बेरूत में जो किया, उसे हम कभी नहीं भूलेंगे।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)